सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा है कि इस देश का नाता यहां रहने वाले हर व्यक्ति से जुडा है, चाहे वह यहां का स्थायी निवासी हो या वह यहां रोजगार के लिए आया हो. यह देश एक ऐसा विशेष स्थल भी है जहां विविध समूहों के बीच वार्षिक महोत्सवों का आयोजन किया जाता है.
कल रात भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक सामुदायिक समारोह को संबोधित करते हुए ली ने कहा, ‘‘सिंगापुर के नागरिक, यहां आने वाले नए लोग, यहां के स्थायी निवासी, यहां रोजगार के लिए आए लोग, सभी एक बडे सिंगापुर परिवार की तरह यहां अपना योगदान देते हैं. इसलिए हमारा मानना है कि यह एक विशेष जगह है जो हम सभी से संबंध रखती है और यहां खुशनुमा समारोह मिलकर मनाए जाते हैं.’’
लाल कुर्ता पहने ली अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थित सामुदायिक क्लब में लगभग 600 लोगों के साथ समारोह में शरीक हुए. इसके अलावा उन्होंने वहां की सांस्कृतिक प्रदर्शनी में तंजावुर चित्रकारी पर भी अपना हाथ आजमाया. साथ ही उन्होंने भारतीय नर्तकों के शास्त्रीय नृत्य का भी आनंद उठाया.
ली ने कहा कि यह समारोह ‘‘एकता में लय’’ की अभिव्यक्ति है. बडे पैमाने पर यहां लोगों ने एक बडे सिंगापुर परिवार की तरह भाग लिया है. भारतीय नववर्ष की तिथि 14 अप्रैल है, लेकिन कुछ समुदाय भारत के विभिन्न हिस्सों में आयोजित समारोहों के अनुसार इसे विभिन्न तिथियों पर मनाते हैं.