पर्थ : आस्ट्रेलिया ने आज कहा कि लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने के लिए गहन हवाई खोज अभियान समाप्त हो गया है. आस्ट्रेलिया ने साथ ही एक मरीन अन्वेषण कंपनी के इस दावे को खारिज किया कि उसे बंगाल की खाडी में विमान का संभावित मलबा मिला है.
सात हफ्तों तक असफल हवाई खोज के बाद, बहुराष्ट्रीय हवाई तलाश अभियान पूरा हो गया. लेकिन कुछ पोत हिंद महासागर में रुके रहेंगे ताकि अगर कोई मलबा हो तो उसका पता लगाया जा सके. आगामी दिनों में, खोज अभियान के लिए रोके गये पोत तलाश क्षेत्र में आवागमन करेंगे. आस्ट्रेलियाई वायुसेना के एपी3सी ओरियन को भी तैनात किया गया है. सतह और हवाई खोज अभियान में शामिल अन्य पेात और विमान आगामी दिनों में अपने अपने राष्ट्र के कार्यों के लिए जाएंगे.