कुआलालंपुर (पर्थ): अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि उनका देश लापता मलेशियाई विमान की खोज में और मदद देने को ‘‘पूरी तरह से प्रतिबद्ध’’ है. ओबामा ने कहा कि मलेशियाई विमान की खोज उड्डयन इतिहास की अब तक की इस सबसे महंगी खोज है जिसमें रोबोट युक्त पनडुब्बी के 14 अभियान के बाद भी अभी तक कोई मलबा नहीं मिला है जिसके बाद खोज क्षेत्र विस्तारित कर दिया गया है.
ओबामा ने मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि अमेरिका के पास जो भी संसाधन और परिसम्पत्तियां हैं वह उसे उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमें नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन हमें यह पता है कि यदि वास्तव में विमान समुद्र के इस हिस्से में गिरा तो यह एक बडा क्षेत्र है और यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण और श्रमसाध्य प्रयास होगा जिसमें काफी समय लगेगा.’’ तीन दिवसीय आधिकारिक यात्र पर कल मलेशिया पहुंचे ओबामा ने कहा, ‘‘यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण, प्रयास है और इसमें कुछ समय लगेगा.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब अमेरिकी नौसेना प्रोब ब्लूफिन.21 ने मलेशियाई एयरलाइंस उडान संख्या एमएच370 के मलबा का पता लगाने के लिए हिंद महासागर में अपना 15 वां अभियान शुरु किया है.