इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जानलेवा हमले में बच निकलने वाले देश के वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार हामिद मीर ने अपने उपर हमले का षड्यंत्र रचने के लिए ‘‘आईएसआई के भीतर आईएसआई’’ पर लगाया और कहा कि उन्हें संदेश मिल रहे हैं जिसमें उन्हें देश छोडने की सलाह दी गई है.
मीर को छह गोलियां लगी हैं और उनका कराची में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमलावर वे थे ‘‘जो कि पाकिस्तानी पत्रकारों की आवाजाही पर नजर रखते हैं और उनके फोन टैप करते हैं.’’47 वर्षीय मीर ने कहा कि उन्हें कराची और पाकिस्तान छोडने के लिए कहा गया है और क्योंकि ‘‘यह एक लंबी लडाई होगी.’’ मीर ने हमले के बाद कल अपने पहले साक्षात्कार में कहा, ‘‘धमकी भरे संदेश प्रेषित करके लोग मित्र के वेष में मुझसे मिलने आते हैं.’’ उन्होंने कहा कि गत 19 अप्रैल को हुए हमले के पीछे ‘‘आईएसआई के भीतर आईएसआई’’ थी जिसके जेहादी समूहों से संबंध हैं.
उन्होंने बीबीसी उदूरू से कहा, ‘‘मैं ‘आईएसआई के भीतर आईएसआई’ की ओर उंगली उठा रहा हूं. मैंने इस बारे में कई मौकों पर अपने संगठन को लिखित में सूचित भी किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे चिंताजनक चीज यह है कि जिन संगठनों का सरकार ने प्रतिबंधित किया था वे आईएसआई के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं.’’