17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता को बेटी की न्यूड तस्वीर दिखाकर प्रेमी ने किया ब्लैकमेल

न्यूयार्क : भारतीय-अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला के परिवार को कथित रुप से ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पडा क्योंकि खोसला की बेटी के पूर्व प्रेमी ने धमकी दी थी कि अगर उसे धन नहीं दिया गया तो वह उसकी कथित अश्लील (न्यूड) तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. ‘स्मोकिंग गन’ वेबसाइट की खबर के अनुसार, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के […]

न्यूयार्क : भारतीय-अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला के परिवार को कथित रुप से ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पडा क्योंकि खोसला की बेटी के पूर्व प्रेमी ने धमकी दी थी कि अगर उसे धन नहीं दिया गया तो वह उसकी कथित अश्लील (न्यूड) तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. ‘स्मोकिंग गन’ वेबसाइट की खबर के अनुसार, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक डगलस टारलो को कथित वसूली के प्रयास के मामले में पिछले सप्ताह एफबीआई ने गिरफ्तार किया.

हालांकि, बाद में उस शख्स को छोड़ दिया गया. शुक्रवार को टार्लोव की पेशी यूएस के एक कोर्ट में होगी. य़ह खबर ‘द स्मोकिंग गन’ ने दी है. डगलस स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. उसकी नीना से मुलाकात इसी यूनिवर्सिटी में 2007 में हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को दो साल का डेट किया फिर 2010 के अंत में ब्रेकअप हो गया.

वेबसाइट स्मोकिंग गन के मुताबिक टार्लोव ने एक ईमेल में नीना को धमकी देते हुए लिखा, ‘तुम्हारी न्यूड तस्वीरें रेडिट पर पब्लिश कर दूंगा. इसके बाद इंटरनेट से उन तस्वीरों को हटा पाना नामुमकिन हो जाएगा.’ टार्लोव यही नहीं रुका. उसने नीना की मां नीरू खोसला को उनकी बेटी की नंगी तस्वीरें भी भेजीं और मैसेज किया, ‘ऐसा लगता है कि आप अगले पेरिस हिल्टन की मां होने वाली हैं.’ आपको बता दें कि विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह संस्थापक हैं. वे अमेरिका के जाने-माने पूंजीपतियों में से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें