लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निकाह से मना करने पर एक व्यक्ति ने 18 वर्ष की लडकी पर तेजाब फेंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कनीज फातिमा बाजार के लौट रही थी उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसे लाहौर के भीड भरे इलाके शाहदरा में रोका और उसपर तेजाब फेंक दिया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वह 40 प्रतिशत तक जल चुकी है. फातिमा का चेहरा भी तेजाब से जख्मी हो गया है.
पीडिता के पिता रफाकत अली ने पुलिस को बताया कि गुमाल मुस्तफा उनकी बेटी से निकाह करना चाहता था. उन्होंने कहा, ‘‘मना करने पर उसने गंभीर परिणाम की धमकी दी थी. कल मुस्तफा ने अपने दोस्त मोहम्मद आसिफ के साथ मिलकर फातिमा पर तेजाब फेंक दिया.’’ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले लाहौर में ही आठ अप्रैल को बलात्कार का मामला वापस लेने का दबाव बनाने के लिए दो युवकों ने 20 वर्षीय युवती पर तेजाब फेंका था. पंजाब में ही फरवरी में हुए तेजाब हमले में एक महिला और उसकी 12 साल की बेटी गंभीर रुप से झुलस गए थे.