सोल : तुफान के खतरे को देखते हुए और परिजनों के दवाब के चलते डूबे दक्षिण कोरियाई पोत से शवों को निकालने के अभियान में तेजी लाते हुए 100 से ज्यादा शवों को गोताखोरों द्वारा निकाला गया है. हादसे में 181 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.
हालांकि अब किसी के जिंदा मिलने की उम्मीद समाप्त हो चुकी है लेकिन परिजनों में बचाव अभियान की गति को लेकर गुस्सा है. 121 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है. समझा जा रहा है कि वे जलमग्न पोत में फंसे हुए हैं. पोत 16 अप्रैल को डूबा था और उसमें 476 लोग सवार थे. पिछले कुछ दिन में अच्छे मौसम ने पोत से शवों को निकालने में गोताखोरों की मदद की थी लेकिन पोत के अंदर खोज अभियान अभी भी चुनौतीपूर्ण है. बचाव दल एक दिन में सिर्फ 30 शव ढूंढ पा रहे हैं.जब यह तोप डूबा था तो इस पर हाई स्कूल के 325 बच्चे सवार थे. जिनमें से लगभग 250 के मरने की पुष्टि हो चुकी है या इनके मरने का अंदाजा लगाया जा चुका है.