23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीयो टीवी के खिलाफ शिकायत की समीक्षा के लिए बनायी गयी कमेटी

इस्लामाबाद : चर्चित टीवी एंकर हामिद मीर पर जानलेवा हमले का आरोप आईएसआई पर मढने के लिए जीयो टीवी का लाइसेंस रद्द करने की रक्षा मंत्रालय की शिकायत की समीक्षा के लिए पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. सैयद इस्माइल शाह, परवेज राठौड और इसरार अब्बासी की कमेटी जीयो के […]

इस्लामाबाद : चर्चित टीवी एंकर हामिद मीर पर जानलेवा हमले का आरोप आईएसआई पर मढने के लिए जीयो टीवी का लाइसेंस रद्द करने की रक्षा मंत्रालय की शिकायत की समीक्षा के लिए पाकिस्तान के मीडिया नियामक ने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. सैयद इस्माइल शाह, परवेज राठौड और इसरार अब्बासी की कमेटी जीयो के खिलाफ आवेदन पर गौर करेगी और मामले के बारे में पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) बोर्ड को अवगत कराएगी.

डॉन न्यूज की खबरों के मुताबिक, पीईएमआरए अधिकारियों ने कहा है कि जीयो समाचार के खिलाफ आरोपों की प्रकृति बेहद गंभीर हैं. इसके बावजूद चैनल को स्पष्टीकरण का पूरा मौका दिया जाएगा. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की मंजूरी के बाद पीईएमआरए अध्यादेश 2002 की धारा 33 और 36 के तहत मीडिया नियामक के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी.

कराची में शनिवार को जीयो टीवी के चर्चित एंकर मीर पर हमले के बाद विवाद पैदा हो गया था. हमले के ठीक बाद मीर के भाई ने चैनल पर आकर दोष मढा था कि हमला आईएसआई के ‘कुछ तत्वों’ और इसके प्रमुख की कारस्तानी है.बयान के मुताबिक, मंत्रलय ने अथॉरिटी को कुछ प्रासंगिक सबूत भी दिए कि कैसे मीडिया ग्रुप खुफिया एजेंसी की छवि को धूमिल कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें