नयी दिल्लीः कल व्हाइट हाउस में होने वाले ‘वार्षिक ईस्टर एग रोल’ कार्यक्रम को देखते हुए जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पेटा की ओर से एक वीडियो में तीन युवतियों ने अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा से भावुक अपील की है. लडकियों ने अमेरिका की प्रथम महिला से असली अंडों की बजाए दोबारा इस्तेमाल में लाए जा सकने वाले प्लास्टिक के अंडों का इस्तेमाल करने की अपील की है.
लडकियों ने वीडियो में कहा है ‘‘मिशेल ओबामा, हमें बातचीत करने की जरुरत है.’’ यूट्यूब पर डाले गए 1 मिनट 20 सेंकट के वीडियो में एक लडकी ने कहा, ‘‘मैं नाराज नहीं हूं. मैं केवल निराश हूं.’’ गौरतलब है कि ‘व्हाइट हाउस ईस्टर एग रोल’ कार्यक्रम 1878 से चलता आ रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत ईस्टर के बाद हर सोमवार को वाशिंगटन में बच्चों के कैपिटोल हिल पहुंचने और अंडों को घास पर लुढकाने एवं दूसरी गतिविधियों के साथ शुरु हुई थी.
ईस्टर रोल कार्यक्रम में बच्चे घास पर अंडे लुढकाते हैं और कई दूसरी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं.1878 में तत्कालीन राष्ट्रपति हैंस की पहल पर कार्यक्रम व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाने लगा. तब से हर साल व्हाइट हाउस बच्चों के लिए अपने बगीचे में यह कार्यक्रम आयोजित करता आया है.