लॉस एंजिलिस : अमेरिका की एक अदालत ने इराक के नागरिक को अपनी पत्नी की पीट- पीट कर हत्या करने का दोषी पाया है. कासिम अलहिमिदी(49) को मार्च 2012 में अपनी 32 वर्षीय पत्नी शैमा अलावादी की हत्या करने का दोषी पाया गया है.
उसने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या की क्योंकि वह तलाक चाहती थी. पुलिस को महिला के शव के निकट एक पर्चा मिला था जिस पर लिखा था, यह मेरा देश है. अपने देश वापस जाओ, आतंकवादी. इसके आधार पर शुरुआत में पुलिस को संदेह था कि यह हत्या एक घृणा अपराध है. लेकिन उन्होंने बाद में आरोप लगाया कि कासिम ने जांचकर्ताओं को भ्रम में डालने के लिए यह लिखा था.
अभियोजन पक्ष ने कहा कि कासिम ने अपनी पत्नी के सिर पर कम से कम छह बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि कासिम ने कहा कि वह घटना के समय बाहर था लेकिन निगरानी कैमरों और एक पडोसी ने उसके इस दावे को गलत बताया. कासिम को 15 मई को सजा सुनाई जायेगी. उसे अधिकतम 26 साल कारावास की सजा हो सकती है.