वाशिंगटन : भारत और अमेरिका अपेक्षाकृत अधिक परस्पर सहयोग की दिशा के आगे बढने की स्थिति में हैं और संबंध प्रगाढ करने के लिए और अधिक काम करने की जरुरत है. यह बात भारत के राजदूत एस जयशंकर ने कही. जयशंकर ने बोस्टन के हार्वर्ड केनेडी स्कूल में कहा ‘‘भारत और अमेरिका आज ज्यादा परस्पर सहयोग की दिशा में बढने की स्थिति में हैं.
दो देश जिस दुनिया की तलाश में हैं वे मोटे तौर पर एक जैसे दिखते हैं मसलन ज्यादा संपन्नता, ज्यादा स्वंत्रता, बाजार अर्थव्यवस्था, कानून आधारित प्रणालियां और बहुलतावादी समाज वाली दुनिया.’’ उन्होंने कहा कि व्यावहारिक स्तर पर यह दिख रहा है क्योंकि 2005 से व्यापार तिगुना हो गया है और निवेश बढा है. जहां तक सैनिक अभ्यास की बात है तो दोनों पक्ष एक दूसरे के प्रमुख भागीदार हैं. भारत अमेरिकी रक्षा बिक्री के लिए भी सबसे बडा विदेशी ग्राहक बन कर उभरा है.