पर्थ : लापता मलेशियाई विमान के मलबे की हिंद महासागर में तलाश के लिए तैनात की गई रोबोटिक पनडुब्बी ने तीसरी बार में 16 घंटे का अपना अभियान पूरा कर लिया है. इससे पहले अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त मानवरहित पनडुब्बी ब्लूफिन 21 के पहले दो अभियान कोई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल किए बिना ही तकनीकी समस्याओं और गहरे पानी के कारण बीच में ही रक गए थे.
तलाश अभियानों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने कहा, ब्लूफिन-21 एयूवी ने रात भर में खोज क्षेत्र में अपना अभियान पूरा किया और अब वह अपने अगले अभियान की योजना बना रहा है. जेएसीसी ने बताया कि ब्लूफिन-21 ने करीब 90 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तलाश की और इस अभियान से प्राप्त हुए डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.
ब्लूफिन-21 ऑस्ट्रलियाई खोज दल को मिले चार ध्वनि संकेतों के आधार पर निर्धारित क्षेत्र में तलाश कर रहा है. तलाश अभियान में आज 10 सैन्य विमानों, दो असैन्य विमानों और 11 जहाजों को लगाया जाएगा.