वाशिंगटन : रुस समर्थित समूहों के खिलाफ यूक्रेन की अंतरिम सरकार की कार्रवाई का आज व्हाइट हाउस ने समर्थन किया है. हाउस ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था कायम करना सरकार की जिम्मेदारी है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे करने ने कहा, कानून व्यवस्था प्रदान करना यूक्रेन सरकार की जिम्मेदारी है और जिस तरह के उकसावे का माहौल पूर्वी यूक्रेन में बनाया जा रहा है. उसके जवाब में यह सरकार की प्रतिक्रिया है. स्थिति की तीव्रता को कम करने का बेहतरीन रास्ता यह है कि हथियारबंद चरमपंथियों ने जिन इमारतों पर कब्जा किया हुआ है वे उसे खाली कर दें. करने ने कहा कि यूक्रेनी सरकार पूर्वी भाग में स्थिति को शांत करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा, यूक्रेनी सरकार ने मामले का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए सरकारी इमारतों को कब्जे में लिए हथियारबंद समूहों से बार-बार बातचीत करने की कोशिश की है जिन्होंने पूर्वी यूक्रेन में अवैध तौर पर सडकों को अवरुद्ध किया हुआ है. यूक्रेनी अधिकारियों ने सरकारी इमारतों पर कब्जा करने वालों को क्षमा दान का भी प्रस्ताव दिया था. व्हाइट हाउस ने सरकार के उस बयान की सरहाना की जिसमें कहा गया है कि कोई भी कार्रवाई संयमित और जिम्मेदाराना होगी.
कारनी ने कहा हम इसका सहमत हैं कि बल का इस्तेमाल पंसदीदा विकल्प नहीं है. हम सरकार के उन कदमों का मजबूती से समर्थन करते हैं जिनमें सरकार ने संवैधानिक सुधारों, चुनाव सुधार और सत्ता के विकेंद्रीकरण करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. यह कदम देश को एकीकृत करने में मदद कर सकते हैं और नागरिकों को संवैधानिक व कानूनी तंत्र में उनके विचार पेश करने में मदद करेंगे.
अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत की गई है और यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को सही करने में यूक्रेनी सरकार का सक्रियता से सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम यूक्रेन को एक अरब डॉलर की रिण गारंटी ने देने के समझौते पर हस्ताक्षर करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. हमने यूक्रेन सरकार को इस संकट से निपटने के लिए लगातार संयम की सलाह दी है और जो संयम सरकार ने दिखाया है हम उसकी प्रशंसा करते हैं. अमेरिका ने यूक्रेन सरकार से आग्रह किया कि स्थिति से निपटने के लिए धीरे से, जिम्मेदारी से और पूरी सावधानी के साथ आगे बढें.