सोल : दक्षिण कोरिया ने तीन ड्रोनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संयुक्त जांच कराने का उत्तर कोरिया का प्रस्ताव आज खारिज कर दिया.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिनसोक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह विचारयोग्य प्रस्ताव नहीं है.’’ उन्होंने उत्तर कोरिया पर अपने भडकाउ कृत्य की लीपापोती करने के लिए तथ्यों को तोड-मरोडकर पेश करने का आरोप लगाया.
दक्षिण कोरिया के अनुसार ये ड्रोन उत्तर कोरिया से दागे गए थे, लेकिन उत्तर कोरिया ने उसमें अपना हाथ होने से स्पष्ट इनकार किया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसे इस बात की तसल्ली हो गयी है कि तीन विभिन्न स्थानों पर जो मानवरहित विमान पाए गए, वे उत्तर कोरियाई मूल के थे.