अबुजा : नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अड्डे में हुए विस्फोट में 71 लोगों की मौत हो गई और 124 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति ने इस हमले के लिए बोको हराम इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है.
अबुजा के दक्षिण में स्थित न्यानया बस अड्डा सुबह पौने सात बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट से दहल गया, जिससे चारों ओर मृतकों के अंग बिखर गए और दर्जनों वाहन नष्ट हो गए. नाइजीरिया की संघीय राजधानी क्षेत्र में हुआ यह सबसे भीषण हमला है. इस क्षेत्र में अबुजा और आसपास के इलाके शामिल हैं. अधिकारियों ने शुरु में बताया था कि परिसर में दो अलग अलग विस्फोट हुए हैं, लेकिन बाद में कहा कि नुकसान सिर्फ एक बम से हुआ होगा.
राष्ट्रीय आपात प्रबंध एजेंसी (नेमा) में तलाशी एवं बचाव प्रमुख चार्ल्स ओटेगबेड ने बताया कि विस्फोट एक वाहन से हुआ जो बस अड्डे में खडा था. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता फ्रैंक म्बा ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया, कुल 71 लोग मारे गए हैं और 124 अन्य घायल हुए हैं. घायलों का अबुजा और इसके आसपास के इलाकों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
घटनास्थल का दौरा कर राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने बोको हराम द्वारा छेडे गए नृशंस अशांति के दौर से देश को निकालने का संकल्प लिया. यह संगठन 2009 से देश के उत्तर और मध्य हिस्से में हजारों लोगों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार है.