29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीत भरारा अब न्यूयॉर्क के गवर्नर एन्ड्रयू कुमो के खिलाफ हुए खडे

न्यूयॉर्क : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे और वॉल स्टरीट कर्मचारी रजत गुप्ता के खिलाफ अभियोजन चलाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा भ्रष्टाचार-निरोधी आयोग को अचानक बंद करने के मामले में अब न्यूयॉर्क के गवर्नर एन्ड्रयू कुमो के खिलाफ खडे हो गए हैं. नया कानून बनने के बाद आयोग को समाप्त करने के […]

न्यूयॉर्क : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे और वॉल स्टरीट कर्मचारी रजत गुप्ता के खिलाफ अभियोजन चलाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा भ्रष्टाचार-निरोधी आयोग को अचानक बंद करने के मामले में अब न्यूयॉर्क के गवर्नर एन्ड्रयू कुमो के खिलाफ खडे हो गए हैं. नया कानून बनने के बाद आयोग को समाप्त करने के कारण भरारा ने कुमो की आलोचना की है. इस नए कानून को राज्य के नए बजट में सीमा समझौते के तहत मंजूरी मिली थी.

राज्य में सार्वजनिक भ्रष्टाचार की जांच के लिए गठित आयोग की सभी केस फाइलों को अब मैनहटन के शीर्ष फेडरल अटॉर्नी अपने अधिकार में ले रहे हैं. भरारा ने रेडियो शो पर साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि आप जांच शुरु करते हैं और आप उसे पूरे जोर-शोर से शुरु करते हैं, मुङो लगता है कि आप बिना सवाल पैदा किए उन्हें अचानक समेट नहीं सकते हैं.’’ पूछने पर कि क्या वह गवर्नर के कदम पर औपचारिक रुप से कार्रवाई करेंगे, भरारा ने कहा कि मैं पहले से कुछ भी तय नहीं करने वाला कि हम किसकी जांच करेंगे और तथ्य हमें किस ओर ले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें