वाशिंगटन:अमेरिकी रिसर्चर्स ने एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो यह बताएगा कि बच्चे बड़े होने पर कैसे दिखेंगे. इस सॉफ्टवेयर में बच्चे का फोटो डालते ही तसवीरों के जरिये यह सामने आ जाएगा कि समय के साथ उसके चेहरे में क्या-क्या बदलाव आयेंगे. यह बच्चे के 80 साल तक चेहरे का अनुमान लगा सकता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि ऑटोमैटिक नतीजे देने की यह पहली कोशिश है.
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के कंप्यूटर और इंजिनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर ईरा केमेलमाचेर सिजरमैन के अनुसार बच्चे के सिर्फ एक फोटो से समय के साथ उसके चेहरे पर होने वाले बदलावों को प्रेडिक्ट कर पाना काफी मुश्किल था. उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उस उम्र के दूसरे बच्चों के फोटो से तुलना करने के बाद रिजल्ट देता है. ईवा ने बताया कि अब तक इस सॉफ्टवेयर के नतीजे सटीक रहे हैं. ईवा के अनुसार बच्चे का नैचरल पोज में फोटो लेना सबसे मुश्किल काम है इसलिए यह सॉफ्टवेयर सबसे पहले फोटो को ठीक करता है.