23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी ड्रोन हमले में वलीउर के मारे जाने की खबर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के दूसरे नंबर के सरगना वलीउर रहमान के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है. सीआईए द्वारा परिचालित ड्रोन विमान ने आज सुबह उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी शहर में मिरनशाह के चश्मा पुल स्थित […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान के दूसरे नंबर के सरगना वलीउर रहमान के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

सीआईए द्वारा परिचालित ड्रोन विमान ने आज सुबह उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी शहर में मिरनशाह के चश्मा पुल स्थित एक मकान को निशाना बनाया. उत्तरी वजीरिस्तान को तालिबान और अलकायदा से संबंधित आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है.

पाकिस्तान में हाल में हुए आम चुनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीआईए संचालित जासूसी विमानों के इस्तेमाल के लिए नई नीति की घोषणा के बाद इस तरह का यह पहला हमला है.

अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि हमले में इस मकान में मौजूद चार लोग मारे गए और दो घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के बाद इलाके के उपर कई ड्रोन मंडराते दिखाई दिए.

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का स्वयंभू उप प्रमुख रहमान भी मारा गया है.तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि रहमान की मौत की खबरें गलत हैं. इस घटनाक्रम की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है. घायलों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों घायलों की हालत गंभीर है. पाकिस्तान ने इस ड्रोन हमले में कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने एक बयान में कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर पाकिस्तान सरकार की गंभीर चिंताएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें