बैकानूर : रुसी सोयूज रॉकेट तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुआ और एक नए स्पेशल आर्बिट के चलते वह मात्र छह घंटे की यात्र के बाद आज ही वहां पहुंच जाएगा.
सोयूज कैप्सूल के वहां पहुंचने के साथ ही रुसी कमांडर फ्येदोर योरचिखिन और उनके दो सहयोगी नासा की इंजीनियर्स करेण नेबर्ग और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के इतालवी लुका परमितानो का छह महीने का अभियान शुरु होगा.
स्पेशल आर्बिट के कारण सोयूज के वहां पहुंचने का समय भी दो दिन से घटकर छह घंटे का रह गया है. लंबी यात्र अवधि से अंतरिक्षयात्रियों के शरीर पर भी दबाव पड़ता है. इस साल की शुरुआत में इस तरह के सफल अभियान के बाद रुस ने अपना यह अनुभव दोहराने का फैसला किया.
कजाकिस्तान स्थित रुस के बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार रात 08:31 बजे जिस समय यह रॉकेट रवाना हुआ उस वक्त आसमान साफ था.