वाशिंगटन : अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक मालगाड़ी की कूड़े के ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद वह पटरी से उतर गई और भीषण विस्फोट के साथ उसमें आग लग गई. इस घटना में चालक घायल हो गया.
कल दिखाए गए टेलीविजन फुटेज में ट्रेन के कई डिब्बों को जलते और किनारे पडे देखा गया. साथ में ट्रक भी जल रहा था. कहा जा रहा है कि यह ट्रक रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश कर रहा होगा तभी ट्रेन के वहां से गुजरने से यह घटना हुई.
ट्रेन के डिब्बों से निकला काला धुआं वहां छा गया था. अधिकारियों को चिंता है कि फ्लोराइड के साथ कुछ अन्य रसायन भी आग में जले हालांकि वे विशेषत: नुकसानदायक नहीं थे.
बाल्टीमोर काउंटी फायर चीफ जॉन हॉनमैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये रसायन बहुत जहरीले नहीं थे.’’ उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और दो डिब्बे आग की चपेट में थे.