न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक छात्र ने आज चाकू से हमला कर 20 किशोरों को घायल कर दिया. फोर्ब्स रिजनल अस्पताल के चिकित्सक निदेशक क्रिस कॉफमैन ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है.
पिट्सबर्ग के उपनगरीय इलाके मरीसविले स्थित फ्रैंकलिन रिजनल हाई स्कूल में स्थानीय समयानुसार सुबह 7:13 बजे एक छात्र ने चाकू से हमला शुरु किया.वेस्टमोरलैंड काउंटी की आपात प्रबंधन सेवा के प्रवक्ता डैन स्टीवेंस ने बताया कि आधे घंटे बाद 7:45 बजे संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया और इसके बाद छुरेबाजी बंद हुई.
हमलावर छात्र की पहचान और उम्र के बारे में अभी नहीं की गई.स्टीवेंस ने कहा कि संदिग्ध को पुलिस अधिकारियों ने घेर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमले में 20 छात्र घायल हुए हैं. पीडित छात्रों की उम्र 14 से 17 साल के बीच है.’’