पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में तालिबान के दो धड़ो के बीच आज हुई मुठभेड में कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए. दक्षिण वजीरिस्तान एजेंसी के शकटोई इलाके में यह खूनी संघर्ष उस वक्त हुआ जब प्रतिद्वंदी गुटों का आमना सामना हुआ और उन्होंने एक दूसरे पर गोलीबारी की.
मुठभेड में मारे गए लोगों में तहरीक ए तालिबान के हकीमुल्ला महसूद संगठन से जुडे लोग हैं. इसी इलाके में कल पांच आतंकवादी मारे गए थे जब हकीमुलला महसूद संगठन से जुडे कबायली लोगों पर शकटोई इलाके में घात लगाकर हमला किया गया.