30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में रह रहे 32 श्रीलंकाई लिट्टे की शाखाओं के सदस्य के तौर पर नामित

कोलंबो: भारत में रह रहे 32 श्रीलंकाई उन 422 लोगों में शामिल हैं जिन्हें श्रीलंका सरकार ने प्रतिबंधित संगठन लिट्टे की शाखाओं के सदस्य के तौर पर नामित किया है. पिछले हफ्ते श्रीलंका ने लिट्टे एवं 15 अन्य संगठनों को उनके आतंकी तार के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया था और अपने नागरिकों को उनसे […]

कोलंबो: भारत में रह रहे 32 श्रीलंकाई उन 422 लोगों में शामिल हैं जिन्हें श्रीलंका सरकार ने प्रतिबंधित संगठन लिट्टे की शाखाओं के सदस्य के तौर पर नामित किया है. पिछले हफ्ते श्रीलंका ने लिट्टे एवं 15 अन्य संगठनों को उनके आतंकी तार के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया था और अपने नागरिकों को उनसे संपर्क करने से मना कर दिया था. भारत में रह रहे 32 लोगों सहित लगभग 422 लोगों को श्रीलंका सरकार ने 21 मार्च को जारी राजपत्र में नामित किया है. बहरहाल, राजपत्र में भारतीय पते का जिक्र 32 मामलों में से महज छह में किया गया है.

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मलेशिया, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, थाइलैंड, ब्रिटेन और श्रीलंका के निवासी भी हैं. सूची में शामिल श्रीलंकाई नागरिकों के संदर्भ में राजपत्र में कहा गया है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इस सूची पर टिप्पणी करते हुए करते हुए ‘संडे टाइम्स’ ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि लोगों और संगठनों को सूची में शामिल करने को अभी उन पर प्रतिबंध तो नहीं समझा जा सकता पर सरकार के पास यह विकल्प है कि वह कानून बनाकर उन पर प्रतिबंध लगा दे या उन पर कई तरह की मनाही लागू कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें