22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण पश्चिमी चीन में भूकंप,25 लोग घायल

बीजिंग : दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के योंगशान इलाके में आज तडके आए भूकंप में कम से कम 25 लोग घायल हो गए और कई मकान ढह गए. योंगशान इलाके में चीन का दूसरा सबसे बडा बांध स्थित है. भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र की तरफ से […]

बीजिंग : दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के योंगशान इलाके में आज तडके आए भूकंप में कम से कम 25 लोग घायल हो गए और कई मकान ढह गए. योंगशान इलाके में चीन का दूसरा सबसे बडा बांध स्थित है. भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई.

चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र की तरफ से कहा गया है कि युन्नान प्रांत की योंगशान काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप के बाद कम से कम 21,000 घबराए लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. भूकंप का केंद्र जमीन से 13 किलोमीटर नीचे स्थित था.

काउंटी के सूचना कार्यालय के अनुसार भूकंप में कम से कम 25 लोग घायल हो गए और 68 हजार नागरिक प्रभावित हुए है. उसने कहा कि घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गई है. काउंटी सरकार ने बताया है कि भूकंप की वजह से 2,731 मकान और 75 अन्य इमारतें ढह गईं. छह कस्बों में कुल 48 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें