पेशावर: प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) में पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम को जारी रखने को लेकर मतभेद पैदा हो गया है.
टीटीपी की शूरा के वरिष्ठ सदस्य आजम तारिक ने आज कहा कि संगठन ने संघर्ष विराम को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है, हालांकि वह शांति वार्ता की प्रक्रिया जारी रखना चाहते हैं.
उनकी टिप्पणी उस वक्त आई है जब एक दिन पहले ही तालिबान शाहिदुल्ला शाहिद और वरिष्ठ स्वयंभू कमांडर उमर खालिद खोरासनी ने एक बयान में कहा कि टीटीपी ने संघर्ष विराम को आगे बढाने की घोषणा नहीं की है तथा जल्द ही और हमले किए जाएंगे.