कुआलालंपुर : मलेशिया की एक नदी में चट्टान से टकराने के कारण एक नौका पलट गई और इस हादसे में कम से कम 23 लोग लापता बताए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि नौका पर इसकी क्षमता से तीन गुना ज्यादा लोग सवार थे. यह हादसा सारावाक प्रांत में बोर्नियो द्वीप के दूरस्थ इलाके में बहने वाले नदी राजंग में हुआ. इस नौका पर आधिकारिक रुप से अधिकतम 67 लोगों के सवार होने की इजाजत दी गई थी, लेकिन इस पर बहुत अधिक अधिक लोग सवार हो गए थे.
यह नौका एक चट्टान से टकराकर पलट गई. पुलिस का कहना है कि 181 लोग सुरक्षित बच गए हैं, जबकि 23 लापता हैं. सुरक्षित बचे लोगों में कई लोग खुद बाहर निकलने में कामयाब रहे तो कई को ग्रामीणों ने बचाया.