स्पेन : अब आप अपने पसंदीदा पेय पदार्थ पीने या सादा पानी पीने के बाद खाली बोतल को खा भी सकते हैं. दरअसल स्पेनिश शोधकर्ताओं ने एक ऐसा बोतल डिजाइन किया है, जो खाने योग्य है. पानी पीने के बाद आप उस बोतल को चबाकर खा भी सकते हैं.
एक डिजाइनर ने बताया, ‘इस बूंद जैसी बोतल को ‘ओहो’ नाम दिया गया है, जो सरल, सस्ता, टिकाऊ, स्वच्छ, लेकिन खाने योग्य है.’ दोहरी पतली झिल्ली से तैयार ओहो का आवरण या पैकेजिंग तैयार करने वाला द्रव भूरे शैवाल और कैल्शियम क्लोराइड से बना है.
उन्होंने बताया कि ‘ओहो’ में रखा पानी पीने के लिए सिर्फ उसमें छेद करें और पानी पीने के बाद आप उसे भी गटक जाएं. हालांकि इस तरह के बोतल पहले से ही बाजार में उपलब्ध हैं.