पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज यहां कहा कि दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान की तलाश के लिए कोई ‘‘समयसीमा नहीं’’ है तथा इसमें कुछ समय और लग सकता है. विमान की खोज में चलाए जा रहे अभियान को आज 23 दिन हो गए. एबॉट आज सुबह पर्थ के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स :आरएएएफ: स्टेशन पीयर्स पहुंचे. उन्होंने यहां कहा, ‘‘हम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ समय तक तलाश और कर सकते हैं तथा हम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ समय और तलाश करेंगे. निश्चित तौर पर मैं कोई समयसीमा तय नहीं कर रहा हूं.’’
तलाश अभियान में शामिल लोगों के योगदान की प्रशंसा करते हुए एबॉट ने कहा, ‘‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ’’ काम पर लगे हैं, लेकिन जब तक कोई मलबा नहीं मिल जाता, तब तक अधिकारी ‘‘अनुमान’’ पर निर्भर रहेंगे. मीडिया की खबरों के अनुसार एबॉट ने कहा कि देश के पूर्व रक्षा प्रमुख अवकाशप्राप्त एयरचीफ मार्शल आंगस ह्यूस्टन लापता मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश के लिए एक नए संयुक्त समन्वय केंद्र का नेतृत्व करेंगे. कल अधिकारियों ने कहा कि पर्थ के करीब 1,850 किलोमीटर पश्चिम में नए तलाश क्षेत्र में खोज कर रहे जहाजों द्वारा उठाया गया पहला मलबा विमान का नहीं था. कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उडान भरने वाला यह विमान रडार से अदृश्य हो गया था और सुदूर दक्षिणी हिन्द महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें पांच भारतीयों, भारतीय मूल के एक कनाडाई और चीन के 154 नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे.