लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक महिला ने अपनी दो बेटियों की इस आशंका से हत्या कर दी कि इनके बडी होने पर उसके पति इन्हें जबरन वेश्यावृति के धंधे में धकेल देंगे. पुलिस ने बताया कि बलकीस बीबी ने कल अपनी दो बेटियों इशरत (4) और मुकद्दस (2) को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की.
बलकीस तो बच गई लेकिन लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय अस्पताल लय्यास में उसकी दो बच्चियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बलकीस और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.