23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान को बढ रही है अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति

वाशिंगटन : पाकिस्तान को अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति और ताजा सैन्य सहायता में गत एक वर्ष में धीरे धीरे बढ गई है. सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार पेंटागन वित्त वर्ष 2002-2012 के लिए पाकिस्तान के साथ कुल 5.2 अरब डालर के विदेशी सैन्य बिक्री समझौतों की जानकारी देता है. पाकिस्तान को अमेरिकी सैन्य […]

वाशिंगटन : पाकिस्तान को अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति और ताजा सैन्य सहायता में गत एक वर्ष में धीरे धीरे बढ गई है. सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार पेंटागन वित्त वर्ष 2002-2012 के लिए पाकिस्तान के साथ कुल 5.2 अरब डालर के विदेशी सैन्य बिक्री समझौतों की जानकारी देता है.

पाकिस्तान को अमेरिकी सैन्य सहायता की बहाली को अमेरिका और पाकिस्तान के बीच दोनों देशों के सैन्य संबंधों के सामान्यकरण के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. एबेटाबाद में मई 2011 में ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी सैनिकों द्वारा मारे जाने के बाद से अमेरिका और पाकिस्तान के सैन्य संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए थे. सूत्रों ने कहा कि गत एक वर्ष के दौरान उल्लेखनीय घटनाक्रमों में डेढ सौ अतिरिक्त रेडियो सेट की आपूर्ति, 35 पाक एफ-16 के उन्नयन, 374 एम113 बख्तरबंद कर्मी कैरियर की आपूर्ति शामिल है.

एम-16 लडाकू विमानों की आपूर्ति और उससे संबंधित उपकरण इसके आधे के लिए जिम्मेदार हैं. कांग्रेस ने 2001 के बाद से पाकिस्तान के लिए विदेशी सैन्य वित्तपोषण के तौर पर तीन अरब डालर विनियोजित किये हैं जिसमें से दो अरब डालर की दिये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें