28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को अमेरिका से मिलने वाली सहायता राशि में कटौती

वाशिंगटन : अमेरिका की एक महत्वपूर्ण कांग्रेस कमेटी ने पाकिस्तान को केरी-लूगर-बर्मन विधेयक के तहत पाकिस्तान को दी जा रही अमेरिकी सहायता में थोडी कटौती करके यूक्रेन को आर्थिक सहायता देने के लिए एक विधेयक पारित किया है. हाउस विधेयक में कहा गया है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली वार्षिक 1.5 अरब डालर की […]

वाशिंगटन : अमेरिका की एक महत्वपूर्ण कांग्रेस कमेटी ने पाकिस्तान को केरी-लूगर-बर्मन विधेयक के तहत पाकिस्तान को दी जा रही अमेरिकी सहायता में थोडी कटौती करके यूक्रेन को आर्थिक सहायता देने के लिए एक विधेयक पारित किया है.

हाउस विधेयक में कहा गया है कि पाकिस्तान को दी जाने वाली वार्षिक 1.5 अरब डालर की सहायता में से लिये गए एक करोड डालर का इस्तेमाल रेडियो फ्री यूरोप और रेडियो लिबर्टी और वायस आफ अमेरिका की यूक्रेनियाई, बाल्कन, रुसी और ततार भाषा सेवाओं में कार्यक्रम चलाने के लिए किया जाएगा. विधेयक एचआर4278, द यूक्रेन सपोर्ट कानून कल हाउस की विदेश मामलों की समिति की दोनों दलों के भारी समर्थन से पारित किया गया.

इस विधेयक को कल कमेटी के अध्यक्ष एड रायस एवं रैंकिंग सदस्य इलियोट एंजेल ने पेश किया था. यह विधेयक यूक्रेन की संप्रभुता एवं उसके लोकतांत्रिक संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही उसकी स्वतंत्रता एवं स्थिरता को कमतर करने वालों को प्रतिबंधित करता है.कांग्रेस सदस्य एलन ग्रेसन ने कहा, ‘‘मैं विधेयक (एचआर 4278) की व्याख्या इस तरक से करता हूं कि हम वास्तव में पाकिस्तानी सहायता बजट से राशि लेकर उसे यूक्रेन सहायता बजट में डाल रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें