काबुल : तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित चुनाव कार्यालय पर आत्माघाती हमले तथा देश के दूसरे हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं में आज 15 लोग मारे गए. आतंकवादियों ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि वे आगामी पांच अप्रैल को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को बाधित करेंगे.
काबुल के पश्चिम में स्थित स्वतंत्र निर्वाचन आयोग के एक कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में पांच लोग मारे गए. अधिकारियों ने बताया चार घंटे से अधिक समय तक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसका निशाना चुनाव कार्यालय था. देश के कुछ अन्य स्थानों पर हुई हिंसा में 10 लोग मारे गए.