लंदन: वैज्ञानिकों ने आश्चर्यजनक खोज करते हुए मिस्र की 1300 वर्ष पुरानी ममी की जांघ पर एक व्यक्ति के नाम वाले टैटू का पता लगाया है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने पाया कि प्राचीन मिस्र के लोग उच्च कोलेस्ट्रॉल और दांतों के दर्द से पीडित थे और उन लोगों को आज के समय की तरह टैटू लगाने का भी शौक था.
Advertisement
1300 वर्ष पुरानी ममी पर मिला अंतरंग टैटू
लंदन: वैज्ञानिकों ने आश्चर्यजनक खोज करते हुए मिस्र की 1300 वर्ष पुरानी ममी की जांघ पर एक व्यक्ति के नाम वाले टैटू का पता लगाया है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने पाया कि प्राचीन मिस्र के लोग उच्च कोलेस्ट्रॉल और दांतों के दर्द से पीडित थे और उन लोगों को आज के समय की तरह टैटू […]
ब्रिटिश संग्रहालय के शोधकर्ताओं ने 20 से 35 साल के बीच की एक सूडानी महिला के सुरक्षित रखे गये शव (ममी) के परीक्षण के दौरान टैटू की खोज की. अनुमान के मुताबिक, इस महिला की करीब 700 ईंसवी में मौत हुई होगी.महिला की दायीं टांग की जांघ के अंदर वाले हिस्से की त्वचा पर टैटू गुदा पाया गया जिसमें प्राचीन ग्रीक भाषा के अक्षर ‘एम आई एक्स ए एच ए’ लिखे थे जिसका मतलब हुआ ‘माइकल’.
‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, माना जा रहा है कि यह टैटू बाइबिल से संबंधित दूत माइकल के नाम को लेकर है.संग्रहालय के क्यूरेटर डेनियल एंटोइन ने कहा कि इस महिला के शरीर पर टैटू उस दौर में टैटू का पहला सबूत है. यह वह दुर्लभ चीज मिली है. इस महिला की लंबाई पांच फुट दो इंच है और वर्ष 2005 में सूडान के एक कब्रिस्तान में खुदाई के दौरान यह शव मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement