मोंट्रोस : अधिकारियों का मानना है कि अमेरिका के एक जलाश्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गये एक छोटे विमान में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है. ओउरे काउंटी के प्रवक्ता मार्टी विदमोर ने कहा कि माना जा रहा है कि एक इंजन वाले इस विमान में पांच लोग सवार थे.
संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि यह विमान कल दोपहर में कोलोराडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक हादसे का कारण मालूम नहीं है. विदमोर में कहा कि तलाशी और बचाव अभियान कल रात स्थगित कर दिया गया लेकिन हादसे का शिकार कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है. व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं की है.