23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर मिला विमान का सुराग!

बीजिंग/कुआलालंपुर : हिंद महासागर के सुदूर दक्षिणी हिस्से में चीनी उपग्रहों को एक बड़ी वस्तु का पता चला है, जो लापता मलयेशियाई विमान का मलबा हो सकता है. मलयेशियाई रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कुआलालंपुर में बताया कि यह वस्तु 22.5 मीटर लंबी और 13 मीटर चौड़ी है. चीन इसे सत्यापित करने के […]

बीजिंग/कुआलालंपुर : हिंद महासागर के सुदूर दक्षिणी हिस्से में चीनी उपग्रहों को एक बड़ी वस्तु का पता चला है, जो लापता मलयेशियाई विमान का मलबा हो सकता है. मलयेशियाई रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कुआलालंपुर में बताया कि यह वस्तु 22.5 मीटर लंबी और 13 मीटर चौड़ी है. चीन इसे सत्यापित करने के लिए जहाज भेज रहा है. चीन ने बाद में कहा कि उपग्रह से प्राप्त तसवीरों से जाहिर होता है कि तैरती हुई वस्तु 18 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे देखी गयी.

यह वस्तु पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के सुदूर पश्चिम समुद्र में 16 मार्च को एक अन्य उपग्रह से दिखे मलबे से करीब 120 किमी दक्षिण पश्चिम में दिखी. चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस ने बताया कि ये तसवीरें हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण क्षेत्र में 18 मार्च को गाओफेन-1 उपग्रह से दोपहर करीब 12 बजे ली गयीं. मलयेशियन एयरलाइंस का बीजिंग जा रहा बोइंग 777-200 विमान आठ मार्च को कुआलालंपुर से उड़ान भरने के बाद रडार के स्क्रीन से ओझल हो गया.

* अभियान में जुटे छह विमान : तलाशी अभियान में कम से कम छह विमान लगे हैं. इनमें दो निजी विमान हैं. हालांकि, दो ऑस्ट्रेलियाई विमान बगैर कुछ पाये वापस लौट गये. चीन, जापान और ब्रिटेन द्वारा मुहैया कराये गये अतिरिक्त जहाज भी बाद में तलाश में शामिल होंगे. 26 देशों समेत तलाशी दल विमान का पता लगाने की अब भी कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें