इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवाई में अभियोजन पक्ष के प्रमुख ने आज कहा कि वह मामले को उसके तार्किक अंत तक ले जायेंगे. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह पीछे हटने के बारे में सोच रहे हैं.
इस हाई प्रोफाइल मामले में अभियोजन टीम की कमान संभाल रहे अकरम शेख ने कहा कि वह विशेष अदालत , हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लडाई लडते रहेंगे. शेख ने कहा, मैंने कभी मामले से पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा. मैं इसे इसके तार्किक अंत तक ले जाऊंगा. उनके मामले से पीछे हटने संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर शेख ने कहा, रिपोर्ट बकवास है.
सौ फीसदी बकवास. उन्होंने दावा किया कि इस प्रकार की रिपोर्ट उन्हें अभियोजन टीम से हटाने के लिए गढी गयी कहानियां थीं. उन्होंने कहा, मैं अभियोजन टीम का प्रमुख हूं और मैं अपने मामले में जिरह जारी रखूंगा. केवल अदालत ही मुझे ऐसा करने से रोक सकती है. कल इस मामले की सुनवाई के दौरान, सरकारी वकील की नियुक्ति पर जिरह के दौरान मुशर्रफ के वकील अनवर मंसूर ने कहा कि शेख के प्रधानमंत्री से संबंध हैं और उनकी निष्पक्षता संदिग्ध है.
उन्होंने कहा कि एक अभियोजक की भूमिका अदालत की मदद करने की होती है न कि सजा की मांग करने की. शेख ने कहा कि मुशर्रफ के वकील इस मामले में टालमटोल की नीति अपना रहे हैं. मुशर्रफ का मामला पाकिस्तान के इतिहास में पहला ऐसा मामला है जहां एक सैन्य शासक के खिलाफ सुनवाई हो रही है.