34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

West Bengal Breaking News : कल कोलकाता पुलिस की हाफ मैराथन को लेकर कई सड़कें कुछ समय के लिए रहेंगी बंद

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

कोर्ट में सशरीर हाजिर हुईं सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां

पश्चिम बंगाल में फ्लैट धोखाधड़ी के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को अलीपुर जजेज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था. उसी निर्देश के अनुसार, शनिवार को अपराह्न वह अदालत में पेश हुईं. साथ ही मामले को लेकर अदालत में उन्होंने कुछ दस्तावेज भी लाया था. कोर्ट में पेशी को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल किये जाने पर उन्होंने किसी बात का जवाब नहीं दिया.इससे पहले, नुसरत कई बार मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुई थीं. हर बार वह अपनी व्यस्तता का हवाला देती रहीं. गत मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था.

कल कोलकाता पुलिस की हाफ मैराथन को लेकर कई सड़कें रहेंगी बंद

कल कोलकाता पुलिस की हाफ मैराथन को लेकर कई सड़कें कुछ समय के लिए रहेंगी बंद.आज रात 10 बजे से रेड रोड पर सभी तरह के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा .

धर्म के नाम पर देश को बांट रहीं तृणमूल व भाजपा : दीप्शिता धर

पूर्व बर्दवान के रायना के पहलनपुर में माकपा की जनसभा के मंच से पार्टी की छात्र इकाई एसएफआइ की नेता दीप्शिता धर ने केंद्र की भाजपा व राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा कि दोनों पार्टियां मंदिर-मस्जिद के नाम पर देश को बांटने पर तुली हैं. आरोप लगाया कि तृणमूल के मंत्री व नेता बस कटमनी लेने के लिए राजनीति कर रहे हैं, उन्हें जनता की भलाई से कोई मतलब नहीं है. ये लोग जनता का हक मार कर अपना व अपने लोगों के जेब भर रहे हैं.

WB News : ममता बनर्जी के खिलाफ सुकांत मजूमदार की कथित विवादित टिप्पणी पर तृणमूल का पलटवार

तृणमूल पार्षद ने 'टॉमी-पोमी' शादी की सालगिरह पर लाखों किया खर्च

पश्चिम बंगाल के तृणमूल पार्षद पर भाजपा पार्षद सजल घोष (Sajal Ghosh) ने आरोप लगाया है कि पार्षद ने अपने पालतू जानवर टॉमी और पोमी की सालगिरह का आयोजन किया है. इस सालगिरह में लाखों रुपये का खर्च किया गया है. इस सालगिरह को मनाने के लिये पार्क स्ट्रीट में एक मकान किराये पर लिया गया है. जहां बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है. भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर तृणमूल पर जमकर कटाक्ष किया है.

WB : तृणमूल पार्षद ने 'टॉमी-पोमी' शादी की सालगिरह पर लाखों किया खर्च, भाजपा ने लगाया आराेप

राज्यपाल के अभिभाषण के बिना होगा विधानसभा का बजट सत्र

बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के बिना ही शुरू होगा, ऐसी संभावना जतायी जा रही है. विधानसभा के बजट सत्र से पहले हर साल ही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होती है, तो क्या इस लंबी परंपरा को तोड़ दिया जायेगा ? आमतौर पर बजट सत्र का उद्घाटन राज्यपाल के संबोधन से शुरू होता है. ज्ञात हो कि विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में कई मुद्दों पर राज्य सरकार और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच दूरियां बढ़ी हैं. चाहे विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का मामला हो या कई विधेयकों पर हस्ताक्षर करने का. राज्य सरकार और राज्यपालों का टकराव एक से अधिक बार सामने आया है.

WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल

बीरभूम अपहृत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी थाना इलाके के शीतल ग्राम स्थित कैनल के पास से एक नाबालिग लडकी के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिग को सुरक्षित रामपुरहाट के छितापुर इलाके से शनिवार को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को आज रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया की घृत आरोपी का नाम राज माल (22) है. पुलिस ने बताया इस घटना में एक और आरोपी की तलास की जा रही है.

बांग्ला संगीत की धुन में रमे प्रधानमंत्री

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाया जा रहा है. पूरा देश, पूरी दुनिया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बंगाली लोकप्रिय कलाकार पायल कर द्वारा गाए गए नजरूल गीत को साझा करके राम के बारे में बंगाल की भावनाओं को उजागर किया है. नजरुल गीति ने ‘मोन जोपो नाम’ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''बंगाल के लोगों में भगवान राम के प्रति असीम श्रद्धा है. नजरुल का गाना ‘मोन जोपो नाम’ इसका सबूत है. नजरूल के गीत 'मोन जोपो नाम' में श्री रघुपति राम का नाम है. ऐसे में इस गाने के साथ प्रधानमंत्री बंगाल की हवा में राम की भावनाओं को नजरुल के संगीत के साथ घोलना चाहते थे.

Narendra Modi : बांग्ला संगीत की धुन में रमे प्रधानमंत्री, ‘मोन जोपो नाम’ गाने को किया ट्वीट

हावड़ा मंडल में रविवार को कई लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले कुछ महीनों से हावड़ा-सियालदह ट्रेनें लगभग हर हफ्ते रद्द की जा रही हैं. आगामी रविवार को हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, खाना-गुमानी खंड पर कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. हाल के दिनों में ट्रैक रखरखाव, सिग्नल रखरखाव, ओवरहेड कार्यों के कारण हावड़ा शाखा में लगातार ट्रेनें रद्द की गयी हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी हैं.

गिरीश पार्क में युवती से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर लगे नल से पानी पहले कौन लेगा, इसे लेकर एक युवती के साथ बहस के दौरान उसके साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने रवि कुमार सोनकर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. घटना गिरीश पार्क थानाक्षेत्र में स्थित रवींद्र सरणी इलाके की है. पीड़िता ने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक, शिकायत में युवती ने पुलिस को बताया कि वह नल से पानी भरने गयी थी. इसी दौरान एक युवक के साथ उसकी बहस हो गयी. इसी बहस में आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.

विद्यासागर सेतु से आज रात एक से तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

विद्यासागर सेतु पर पिछले कुछ महीनों से समय-समय पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इसके लिए इस महत्वपूर्ण पुल को फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले विद्यासागर सेतु पर वाहनों की आवाजाही को आंशिक रूप से बंद किया गया था. इस बार ब्रिज में मरम्मत कार्य के लिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि आगामी शनिवार को यह ब्रिज कुछ घंटों के लिए फिर से पूरी तरह से बंद रहेगा. शनिवार देर रात को एक बजे से लेकर तड़के सुबह तीन बजे तक इस ब्रिज पर किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी.

West Bengal : विद्यासागर सेतु से आज रात एक से तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें