29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train News: ओड़िशा, हैदराबाद जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनें रद्द, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, ये है लिस्ट

29 जनवरी से दो फरवरी तक (पांच दिन) प्री नॉन-इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण हैदराबाद और ओड़िशा जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है.

हावड़ा, कुंदन झा. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर मंडल (Kharagpur Division) के नेकुरसेनी स्टेशन पर नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन (Narayanpur-Bhadrak Third Line) के कार्य हेतु 29 जनवरी से दो फरवरी तक (पांच दिन) प्री नॉन-इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण हैदराबाद (Hyderabad) और ओड़िशा (Odisha) जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है.

रद्द ट्रेनों की सूची|Cancelled Train List

  • 12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 को रद्द.

  • 12278/12277 पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस 30 जनवरी और दो फरवरी को रद्द.

  • 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को रद्द.

  • 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी, एक और दो फरवरी को रद्द.

  • 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस 31 जनवरी, एक और दो फरवरी को रद्द.

  • 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस एक और दो फरवरी को रद्द.

  • 22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 31 जनवरी को रद्द.

  • 22835 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

  • 12882 पुरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

  • 12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

  • 08017/08018 खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 31 जनवरी, एक और दो फरवरी को रद्द.

  • 18007 शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

  • 18008 भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

  • 08061/08062 हावड़ा-जालेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक और दो फरवरी को रद्द.

Also Read: Jharkhand Train News: कोडरमा में मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद इन ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन|Trains Short Terminated

  • 30 जनवरी को जाजपुर क्योंझर रोड से छूटने वाली 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस दांतन में यात्रा समाप्त करेगी.

  • 31 जनवरी को खुर्दा रोड से छूटने वाली 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस दांतन में यात्रा समाप्त करेगी.

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण|Train Rescheduled

  • 12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस 31 जनवरी को शालीमार से रात 8:45 बजे के स्थान पर रात 9:45 बजे प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें