28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के लोहरदगा, रांची समेत 5 ठिकानों पर छापे

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आईटी की रेड पड़ी है. आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर छापा मारा है. आईटी की टीम पहले लोहरदगा पहुंची थी. उसके बाद रांची स्थित आवास पर भी छापामारी की.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आईटी ने रेड पड़ी है. आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू के लोहरदगा और रांची स्थित आवास पर छापा मारा है. आईटी की टीम पहले लोहरदगा पहुंची थी. उसके बाद रांची स्थित आवास पर भी छापामारी की. जानकारी के मुताबिक, लोहरदगा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है. यह सर्वे झारखंड की रांची, लोहरदगा और ओडिशा में स्थित तकरीबन पांच ठिकानों पर चल रही है. राजधानी रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है, जहां लगातार छानबीन चल रही है. सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार टीम कागजातों को खंगाल रही है. रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन के बाहर मौजूद धीरज साहू के यहां काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि वह जब सुबह पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया कहा गया कि कल आए. वहीं दरवाजे पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. किसी को भी आने-जाने से रोका जा रहा है.

IT has raided the house of Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu. The Income Tax Department team has raided Dheeraj Sahu’s residence in Lohardaga and Ranchi. The IT team had reached Lohardaga first. After that the residence in Ranchi was also raided. According to the information, the Income Tax Department team is conducting a survey at the locations of Congress Rajya Sabha MP from Lohardaga, Dheeraj Sahu. This survey is going on at about five locations located in Jharkhand’s Ranchi, Lohardaga and Odisha. The Income Tax Department team has also reached Sushila Niketan located on Radium Road in the capital Ranchi, where continuous investigation is going on. According to information received from sources, the team is scrutinizing the documents. The employees working at Dheeraj Sahu’s place outside Sushila Niketan on Radium Road, Ranchi, said that when he arrived in the morning, he was stopped from going inside and was told to come tomorrow. Security personnel have also been deployed at the door. Anyone is being stopped from coming and going.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें