सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी के एक्स ब्वॉय फ्रेंड रह चुके हैं. राज कुंद्रा से शादी करने के बाद शिल्पा और अक्षय के रिश्तों में थोड़ा सुधार जरूर हुआ, लेकिन आज भी वह खटास दूर नहीं हो पायी है.
राज कुंद्रा और अक्षय कुमार आज भी आपस में मिलते हैं, तो बातें नहीं करते. अभी हाल ही में दोनों की मुलाकात इंडस्ट्री के एक पर्सनैलिटी की शादी में हुई.
राज कुंद्रा ने अक्षय को हेल्लो कहने की कोशिश भी की, लेकिन अक्षय ने राज की अनदेखी कर दी और आगे चलते बने. हालांकि, दोनों ने अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी में इस बार एक दूसरे को हल्लो कहा था, पर अब भी दोनों की यही कोशिश होती है कि दोनों एक-दूसरे से बात न ही करें. यह इत्तेफाक ही है कि अक्षय कुमार और राज कुंद्रा दोनों ही अपना जन्मदिन एक ही दिन 9 सितंबर को शेयर करते हैं. हो सकता है कि कभी अपने जन्मदिन के मौके पर ही दोनों के रिश्ते सहज हो जायें.