28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनचेस्टर विस्फोट : आईएस ने ली जिम्मेदारी, 22 लोगों की हुई मौत

मैनचेस्टर/लंदन : ब्रिटेन के मैनचेस्टर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रांड के पॉप कंसर्ट से बाहर निकल रहे प्रशंसकों के बीच एक आत्मघाती बम हमलावर के खुद को उड़ा लेने से बच्चों सहित कम-से-कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 59 अन्य जख्मी हो गये. वर्ष 2005 में ब्रिटेन में हुए घातक हमले के बाद […]

मैनचेस्टर/लंदन : ब्रिटेन के मैनचेस्टर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रांड के पॉप कंसर्ट से बाहर निकल रहे प्रशंसकों के बीच एक आत्मघाती बम हमलावर के खुद को उड़ा लेने से बच्चों सहित कम-से-कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 59 अन्य जख्मी हो गये. वर्ष 2005 में ब्रिटेन में हुए घातक हमले के बाद यह सबसे खतरनाक आतंकवादी हमला है. इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ और हमलों की धमकी दी है.

समूह ने सोशल मीडिया वेबसाइट पर कहा कि ‘खिलाफत के एक सिपाही ने भीड़ के बीच बम रखे. प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि मैनचेस्टर के लोग ‘‘खतरनाक आतंकवादी हमले’ का शिकार बने हैं.

विस्फोट के परिप्रेक्ष्य में कोबरा बैठक (कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रुम्स) की अध्यक्षता करने के बाद मे ने कहा कि निकास द्वार पर एकमात्र आतंकवादी ने ऐसे समय पर विस्फोट किया, जब अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके.

पॉप स्टार के प्रशंसकों में युवाओं की तादाद ज्यादा होने के कारण मृतकों में बच्चे और किशोर भी शामिल हैं. मैनचेस्टर एरेना में विस्फोट होने के बाद कंसर्ट में जानेवाले लोग सोमवार रात डर के मारे घटनास्थल से भागने लगे.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल इयान हॉपकिन्स ने कहा, ‘‘हम 22 मृतकों, 59 जख्मी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिजन से संवेदना जताते हैं. उनका समर्थन करने के लिए हमें जो भी करना होगा वह करेंगे. उनका ग्रेटर मैनचेस्टर के आठ अस्पतालों में इलाज चल रहा है.’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जांच काफी तेजी से चल रही है. हम इसे आतंकवादी घटना मानकर चल रहे हैं और हमारा मानना है कि सोमवार रात का हमला एक व्यक्ति द्वारा किया गया, लेकिन प्राथमिकता यह पता करना है कि क्या उसने अकेले इस काम को अंजाम दिया या वह किसी नेटवर्क का हिस्सा था.’ पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावर उसी जगह पर मारा गया. उन्होंने कहा कि पुरुष हमलावर परिष्कृत विस्फोटक उपकरण से लैस था, जिससे उसने भीषण विस्फोट को अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस ने अभी तक हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है.

टेरीजा मे ने कहा कि सभी आतंकवादी हमले खतरनाक होते हैं, लेकिन यह कायराना हमला है. उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों में अधिकतर की हालत गंभीर है. साथ ही कहा कि मैनचेस्टर में हुआ यह सर्वाधिक खतरनाक हमला है और इंग्लैंड का उत्तरी हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसने भी हमला किया है उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस का मानना है कि एक व्यक्ति ने हमला किया है. लेकिन, उन्हें पता करना है कि क्या उसने अकेले ऐसा किया है. पुलिस का मानना है कि वे षड्यंत्रकारियों को जानते हैं. लेकिन, पुलिस इस समय उसका नाम उजागर नहीं कर रही है.

उसने कहा, ‘‘हमारी जिंदगी चलती रहेगी.’ नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वे पता लगा रहे हैं कि क्या विस्फोट में किसी भारतीय को भी नुकसान हुआ है या नहीं.

भारतीय उच्चायोग ने यहां ट्वीट किया, ‘‘मैनचेस्टर में आज हुए हमले में जख्मी कोई भी भारतीय एचसीआई (भारतीय उच्चायोग) की जन प्रतिक्रिया इकाई से 020 7632 3035 पर तत्काल संपर्क कर सकता है.’ इसने कहा, ‘‘हमले से प्रभावित लोगों के परिजन और दोस्तों की सहायता के लिए हम जल्द ही और हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे.’

मैनचेस्टर एक औद्योगिक शहर है, जहां काफी संख्या में दक्षिण एशिया के लोग रहते हैं. ब्रिटेन में हो रहे मध्यावधि चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ये विस्फोट हुए हैं. चुनाव के लिए प्रचार ब्रेक्जिट के मुद्दे पर तेज होता जा रहा था.

बहरहाल, मैनचेस्टर हमले के बाद मे और लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉरबीन ने चुनाव प्रचार रोक दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बम हमले की कडी निंदा की है. वेस्ट बैंक में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा, ‘‘अपनी जिंदगी का आनंद ले रहे कई युवा, सुंदर और मासूम लोगों की दुष्ट विफल लोगों ने जान ले ली.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें