23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी बने नगर सरकार : 70 हजार पर एक बोरिंग, जर्जर ड्रेनेज सिस्टम

छठा प्रभात चौपाल बुधवार को वार्ड 50 के शाहगंज के मौर्य विद्यापीठ में आयोजित किया गया. इसमें आये लोग वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर खुल कर बोले. इसके साथ ही नगर निगम चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. अखबार में दो दिनों […]

छठा प्रभात चौपाल बुधवार को वार्ड 50 के शाहगंज के मौर्य विद्यापीठ में आयोजित किया गया. इसमें आये लोग वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर खुल कर बोले. इसके साथ ही नगर निगम चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी.
अखबार में दो दिनों तक चौपाल आयोजन की खबर प्रकाशित करने के बाद भी स्थानीय प्रतिनिधि व उनकी तरफ से कोई प्रतिनिधि जवाब देने के लिए कोई नहीं आया था, मगर चौपाल में समस्या को लेकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ थी. लोगों ने खुल कर जलजमाव की समस्या को उठाया. सबसे बड़ी समस्या जलजमाव की रही. इसके बाद सफाई व कचरा उठाव की बदतर स्थिति पर भी लोगों ने अपना दर्द साझा किया. इसके अलावा नाला उड़ाही, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर अन्य कई समस्याओं पर लोगों ने अपनी बात रखी.
शाहगंज के मौर्य विद्यापीठ में लगा वार्ड 50 का ‘प्रभात चौपाल’
वार्डवासियों ने हर मुद्दे और समस्याओं पर रखे अपने विचार
ड्रेनेज सिस्टम सालों पुराना, नाला उड़ाही करने की भी व्यवस्था ठीक नहीं
चौपाल में सबसे पहला सवाल जलजमाव की समस्या पर था. जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई और लोगों ने माइक पर अपनी बात कहनी शुरू की, तो सबसे पहले लोगों ने वार्ड 50 के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की बात कही. लोगों का कहना था कि हर बरसात में बनवारी चौक, पत्थर की मसजिद, काकू साव मोड़, दरगाह घंटा के क्षेत्र में भीषण जलजमाव होता है.
बारिश के समय कई बार घुटने तक पानी लग जाता है, जो अकसर बारिश के बाद भी रहता है. इन क्षेत्रों में नालाें का अभाव है. इसके साथ ही जिन क्षेत्राें में नाले हैं, उनकी उड़ाही भी ठीक से नहीं की जाती है. वहीं सैदपुर नाले के दोनों तरफ ऊंचाई होने के कारण पानी जमा होता है. पूरे वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम सालों पुराना है. कई जगहों पर पानी लगने का कारण भी यही है.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर बुजुर्गों की पेंशन तक की खराब स्थिति
पूरे क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर गड़बड़ी है. लोगों को लक्ष्मीबाई पेंशन नहीं मिल रहा है. आधार कार्ड, बैंक खाते से लेकर कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. राशन कार्ड से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन व वृद्धा पेंशन लोगों को नहीं मिल रहे हैं. दिव्यांग पेंशन को लेकर भी लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.
लोग बताते हैं कि इस बार कुल 250 लोगों का पेंशन आया है, जबकि 400 से अधिक लोगों की समस्या है, जबकि 50 फीसदी से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा है. कहीं आधार कार्ड को लेकर गड़बड़ी है, तो कहीं बैंक खाता में नाम में अंतर को लेकर समस्या आ गयी है. कई लोगों ने वर्षों पहले फॉर्म भरा था, राशन कार्ड का फाॅर्म भरने के बाद भी अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है.
सफाई व्यवस्था बेहद खराब, डोर-टू-डोर कचरे का उठाव नहीं करने आयी टीम
जहां जहां तक इस क्षेत्र में सफाई की बात है, तो इस वार्ड की सबसे खराब स्थिति है. इस वार्ड से प्रतिदिन दस से अधिक ट्रैक्टरों से कचरा उठाव किया जाता है, फिर भी मुख्य सड़क पर कचरा पसरा रहता है. सैदपुर से गायघाट तक जानेवाली सैदपुर नहर के दोनों तरफ नाला उड़ाही का शिल्ट अभी तक पड़ा हुअा है. नाला के दोनों तरफ दूर तक कई जगहों पर कचरा पसरा हुअा है. वार्ड 50 बांकीपुर अंचल में आता है. यहां हर घर से कचरा उठाव योजना की शुरुआत की गयी है, मगर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं किया जा रहा है. छह अप्रैल में जब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना की शुरुआत हुई थी, तब दो दिनों तक एक दो ठेला लेकर निश्का एजेंसी ने सफाई कर्मियों ने कचरा उठाव किया. इसके बाद फिर इसे बंद कर दिया गया.
घरों तक पहुंच रहा गंदा और कीड़ावाला पानी, एक वाटर टावर भी नहीं
वार्ड 50 में लोगों को दूसरी बड़ी समस्या पीने के पानी को लेकर होती है. इस वार्ड की आबादी अनौपचारिक रूप से लगभग 70 हजार की है, मगर पूरे वार्ड में मात्र एक बोरिंग है. जिन इलाकों में निगम की सप्लाइ का पानी आता है, उसके पाइप बेहद जर्जर हैं.
चौपाल में दर्जनों महिलाओं ने कहा कि पीने का पानी बेहद गंदा व कीड़ावाला आता है. इसे पीना तो दूर अन्य किसी काम में भी उपयोग नहीं किया जा सकता है. लोगों ने वार्ड में एक भी वाटर टावर नहीं होने की समस्या पर भी अपनी बात रखी. पूरे शहर के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना के तहत इस वार्ड में वाटर टावर का निर्माण किया जा रहा था, जो पूरा नहीं हो सका. इस वार्ड में 40 वर्ष पुरानी पाइप लाइन समस्या का कारण बन रही है.
वर्तमान पार्षद के पास जब वार्ड की समस्या लेकर जाते हैं, तो उनसे मिलना नहीं होता है. ऐसे में हमारी परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं होता है.
अमन
वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है. राशन कार्ड नहीं है. बीपीएल में नाम जोड़ने के नाम पर पैसा मांगा जाता है. सड़कें खराब है और हर मोहल्ले में पानी की समस्या है.
भगवान महतो
राशन कार्ड नहीं बना है. बाेरिंग नहीं होने से पानी की काफी समस्या है. सप्लाई वाटर से कीड़ा निकलता है, जिसे पीने से कई बीमारियां होती है.
रामपरी देवी
जाति और धर्म से ऊपर उठ कर काम करने की जरूरत है. लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिले.
अंजली देवी, वार्ड पार्षद प्रत्याशी
लोगों को इस तरह के पार्षद की जरूरत है, जो समस्याओं के साथ हर समय खड़े रहे. सुलभ शौचालय व सामुदायिक भवन की जरूरत है.
लल्लू कुमार महतो, वार्ड पार्षद प्रत्याशी पति
शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, मगर उनके घर में टंकी नहीं लगती. लोग सीधे ड्रेनेज पाइप में ही सीवरेज पाइप को जोड़ देते हैं.
रामदेव मेहता, संचालक, मौर्य विद्यापीठ
ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए गाय घाट से सैदपुर तक सड़क बने, जो मुसल्लहपुर हाट जानेवाली सड़क का विकल्प हो.
प्रभा शंकर,
व्यवसायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें