नयी दिल्ली : कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के बाद हर्षल पटेल की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने महज औपचारिकता के इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में रविवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया.
प्लेआॅफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दोनों टीमों की इस जंग में आरसीबी के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम हर्षल (43 रन पर तीन विकेट), पवन नेगी (10 रन रन तीन विकेट) और ट्रेविस हेड (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 151 रन पर सिमट गयी. शेन वाटसन ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया. आवेश खान ने भी एक विकेट हासिल किया.दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 45, जबकि श्रेयष अय्यर ने 32 रन बनाये. करुण नायर ने 26 रन का योगदान दिया.
इससे पहलेकप्तान विराट कोहली के अर्धशतक और क्रिस गेल की उम्दा पारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के महज औपचारिकता के अंतिम लीग मैच में रविवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट पर 161 रन ही बना सकी. प्लेआॅफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दो टीमों के इस मुकाबले में कोहली ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़ने के अलावा सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की, लेकिन इन दोनों के अलावा आरसीबी का कोई और बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया.
फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर आरसीबी के बल्लेबाजों को दिल्ली की अनुशासित गेंदबाजी के सामने खुलकर शाट खेलने में दिक्कत हुई. दिल्ली की ओर तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये, जबकि कप्तान जहीर खान और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट हासिल किया.
टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी की शुरुआत धीमी रही. पिछले दो मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहे गेल ने दिल्ली के कप्तान जहीर खान के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में छक्के मारे. विष्णु विनोद हालांकि नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गये.
आरसीबी की टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 37 रन ही बना सकी. कप्तान कोहली ने कोरी एंडरसन का स्वागत छक्के के साथ किया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. गेल ने 12वें ओवर में अमित मिश्रा पर छक्का जड़ा, जबकि कोहली ने भी इस लेग स्पिनर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया. गेल हालांकि बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की गेंद को मिडविकेट पर जहीर के हाथों में खेलकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे.
आरसीबी के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ, लेकिन ट्रेविस हेड (02) गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गये. कोहली ने जहीर की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. जहीर का पारी का 17वां ओवर घटना प्रधान रहा. कोहली पहली गेंद पर भाग्यशाली रहे, जब जहीर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपकाया. कोहली ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन उससे अगली गेंद को लांग आॅफ पर नदीम के हाथों में खेल गये. केदार जाधव (12) ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा. जाधव हालांकि अगले ओवर में कमिंस केे सटीक निशाने का शिकार बने. कमिंस ने इसके बाद सचिन बेबी (12) लांग आॅन पर कोरी एंडरसन के हाथों कैच कराया. पवन नेगी (नाबाद 13) ने पारी के अंतिम ओवर में एंडरसन पर लगातार तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया.