रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के मंझियारा से अपहृत आठवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्र को पुलिस ने अपहरण के नौ दिन बाद सिलीगुड़ी के बागडोगरा थाना क्षेत्र से बरामद किया.
20 अप्रैल को फूफेरे भाई आर दास ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. 26 अप्रैल को फुआ डी दास ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसके उपरांत पुलिस हरकत में आयी और अपहरणकर्ता श्यामल घोष को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद किया. एडीसीपी (पश्चिम) सुब्रतो गांगुली ने बताया कि श्यामल को शनिवार को आसनसोल महकमा अदालत में पेश कर पांच दिनों का रिमांड लिया गया है.
लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा. 19 अप्रैल को वह स्कूल के लिये निकली और घर नहीं लौटी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा ने के बाद काफी तलाश की गयी. कोई सुराग नहीं मिलने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. छानबीन में लड़की की डायरी से मोबाइल फोन का नंबर मिला.
इसके आधार पर पुलिस सिलीगुड़ी के बागडोगरा थाना पहुंची. टावर लोकेशन के आधार श्यामल को पकड़ कर अपहृता को बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार श्यामल पहले दो शादियां कर चुका है. भोली भाली लड़कियों को फांसना उसका धंधा है. लड़की ने पुलिस को बताया कि फोन के माध्यम से उससे परिचय हुआ.
दोस्ती बढ़ी और उसने आसनसोल में भेंट करने को कहा. उसके बाद बहला फुसलाकर सिलीगुड़ी लेकर चला आया. एडीसीपी श्री गांगुली ने कहा कि शनिवार श्यामल को अदालत में पेश कर सात दिनों की रिमांड की मांग की गयी थी.अदालत ने पांच दिनों का रिमांड मंजुर किया. रिमांड में उससे पुछताछ के बाद ही सारे सच्चईयों का खुलासा होगा.