23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को कमजोर नहीं ताकतवर समझे

।। दक्षा वैदकर।। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इसलिए आज का कॉलम महिलाओं के लिए. आज जरूरत है कि हम सभी महिलाएं मिल कर एक कसम लें कि हम महिला होने का रोना नहीं रोयेंगी. हम इन बातों को झूठा साबित करेंगी कि महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन होती हैं, दो पुरुष अच्छे दोस्त हो […]

।। दक्षा वैदकर।।

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इसलिए आज का कॉलम महिलाओं के लिए. आज जरूरत है कि हम सभी महिलाएं मिल कर एक कसम लें कि हम महिला होने का रोना नहीं रोयेंगी. हम इन बातों को झूठा साबित करेंगी कि महिलाएं ही महिलाओं की दुश्मन होती हैं, दो पुरुष अच्छे दोस्त हो सकते हैं, लेकिन महिलाएं नहीं हो सकतीं, महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं रहती, महिलाएं रो-रो कर अपना काम करवा लेती हैं.. और न जाने क्या-क्या. हम परिस्थितियों से डर कर, दुखी हो कर यह गाना बिलकुल नहीं गायेंगी कि ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’.

सोचनेवाली बात है कि हम ऐसा क्यों सोचें कि हमने लड़की के रूप में जन्म लेकर कोई गलती की है. हम आधा गिलास खाली क्यों देखें. हम भरा गिलास क्यों नहीं देख सकतीं? हम यह क्यों सोचती हैं कि महिला का शरीर होने की वजह से हम नाजुक हैं या हमारा शरीर ही हमारी कमजोरी बन गया है. हम अपनी खूबियां क्यों नहीं देख सकतीं? हमें अपनी खूबियों की लिस्ट बनानी होगी और सबसे पहले खुद पर गर्व करना होगा. भगवान को धन्यवाद देना होगा, जो उसने हमें एक भावुक, धैर्यवान, सहनशील इनसान बनाया.

हमें दुनिया की सबसे बड़ी ताकत दी कि हम एक नयी जिंदगी को जन्म दे सकती हैं. हम हर चीज मैनेज कर सकती हैं. जितना बखूबी हम घर संभाल सकती हैं, उतने ही अच्छे तरीके से हम ऑफिस में भी काम कर सकती हैं. हम शादी के बाद भी अपने माता-पिता की उतनी ही चिंता करती हैं, जितनी शादी के पहले. हम दो घरों के प्रति समर्पित रहती हैं. हम संस्कारों को संभालती हैं, परिवार को हृष्ट-पुष्ट रखती हैं. पीढ़ी को आगे बढ़ाती हैं. ऐसा कोई काम नहीं है, जो हम नहीं कर सकते. हम खुद को इतना काबिल बना लें कि हमें हर काम करना आ जाये. हम खूब पढ़ाई करें. अपना ज्ञान बढ़ायें. अखबार पढ़ें. राजनीति की समझ विकसित करें. अपनी समझ से वोट दें. बिना सोचे समङो किसी को भी केवल इसलिए वोट न दें, क्योंकि पिताजी, भैया या पति ने कहा है. ऐसे इनसान को वोट दें, जो महिलाओं के लिए कार्य करे.

बात पते की..

लोगों को यह न कहें कि मैं महिला हूं और मैं कमजोर हूं. जहां तक हो सके, अपना काम खुद करें. अपने पैरों पर खड़े रहें. किसी पर निर्भर न रहें.

किसी को यह मौका न दें कि वह आपका मजाक उड़ाये, आपको यह जताने की कोशिश करे कि आप कमजोर महिला हैं, उसे उसी वक्त चुप करा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें