23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौसेना मंत्री पद से ट्रंप के उम्मीदवार फिलिप बिल्डन ने वापस लिया नाम

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नौसेना मंत्री के रूप में नामित किये गये फिलिप बिल्डन ने अपने आर्थिक हितों में मुश्किलों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. यह जानकारी पेंटागन ने दी है. अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मेटिस ने कहा कि श्रीमान फिलिप बिल्डन ने मुझे सूचित किया है कि […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नौसेना मंत्री के रूप में नामित किये गये फिलिप बिल्डन ने अपने आर्थिक हितों में मुश्किलों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. यह जानकारी पेंटागन ने दी है. अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मेटिस ने कहा कि श्रीमान फिलिप बिल्डन ने मुझे सूचित किया है कि उन्होंने नौसेना का मंत्री बनने के विचार से पीछे हटने का कठिन फैसला ले लिया है. बिल्डन ने मेटिस को पत्र लिखकर अपना नाम वापस लेने वाली गुजारिश पर गौर करने के लिए कहा था.

मेटिस ने कहा कि यह एक निजी फैसला है. उन्होंने खुद को अपने कारोबारी हितों से दूर रखने में पेश आने वाली बड़ी चुनौतियों और निजता से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. मेटिस ने कहा कि मैं निराश हूं, लेकिन मैं उनके इस फैसले को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं. मैं जानता हूं कि वह अन्य तरीकों से हमारे देश को सहयोग देना जारी रखेंगे.

मेटिस ने जारी एक बयान में कहा कि आगामी दिनों में मैं हमारी नौसेना और मरीन कॉर्प्स दल को मार्गदर्शन देने में सक्षम किसी नेता का नाम राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष रखूंगा, ताकि हम हमारी सेना के पुनर्निर्माण के राष्ट्रपति के नजरिए को मूर्त रूप दे सकें. बिल्डन ने कहा कि वह इस बात से बेहद सम्मानित महसूस करते हैं कि ट्रंप ने अमेरिका के प्रतिबद्ध एवं क्षमतावान नौसैनिकों और मरीनों के नेतृत्व के लिए उनके नाम पर विचार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें