लाहौर/लंदन : लाहौर से लंदन जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान में एक यात्री ने ऐसा हुडदंग मचाया कि विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को विमान में सवार एक ‘हुडदंगी यात्री’ के कारण ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में शामिल हीथ्रो हवाई अड्डा पर लैडिंग से रोककर दूसरे हवाई अड्डे पर भेजा गया.
रायल एयर फोर्स के दो विमान उत्तर पूर्व लंदन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर पीके 757 के पास रवाना किये गये. विमान स्टैनस्टेड के दूर के स्थान पर उतरा जहां पुलिस विमान के लिए सतर्क थी.
स्थानीय पुलिस ने कहा कि लैंडिंग की जगह एक ‘‘हुडदंगी यात्री के कारण बदली गई और यह अपहरण की स्थिति या आतंक का मामला नहीं माना जा रहा.”