इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने झूठ बोल कर भारत लाये गये पांच साल के पाकिस्तानी बच्चे को वाघा सीमा पर उसकी मां को सौंपने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने ट्वीट किया, ‘इस मानवीय मामले में सहयोग के लिए हम भारतीय प्रशासन के शुक्रमंद हैं.’
पांच साल के इफ्तिखार अहमद को वाघा पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा गया जहां उसकी मां रोहिना कियानी कई घंटे से उसका इंतजार कर रही थी. रोहिना ने वाघा में पत्रकारों से कहा, ‘अपने लाल को वापस पा कर मैं बहुत खूश हूं. मेरे बच्चे के वापस लौटने में मदद के लिए मैं पाकिस्तान सरकार की एहसानमंद हूं.’
उसने कहा, ‘मैं अपने बच्चे की वापसी को ले कर उम्मीदें खो बैठी थी. यह मेरे लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है.’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में बच्चे का पिता उसे भारत ले गया था. उसका पिता जम्मू का है.
रोहिना का आरोप है कि उसके पूर्व पति ने उससे झूठ बोला था कि वह उसे शादी में ले जा रहा है. वह उसे पहले दुबई ले गया और उसके बाद कश्मीर ले गया. सीमा पर तनाव के चलते मां और बेटे के मिलन में आठ माह लग गए.