
‘कहानी’ और ‘डर्टी’ पिक्चर्स जैसी महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों से एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन कहती हैं कि एक एक्टर के अंदर एक्टिंग की कुछ क्वालिटी नेचुरल होती हैं, उसकी एक्टिंग किसी न किसी रूप में बाहर आ ही जाती है.
फ़िल्म ‘कहानी’ में गर्भवती महिला के क़िरदार पर विद्या बालन ने कहा, "मैं ज़ेवियर्स की स्टूडेंट थी. चैंबूर से वीटी हम ट्रैन से सफर किया करते थे. हमारे ग्रुप की लड़कियां बहुत नौटंकी करती थीं जिनमें से मैं एक थी."
मैं बहुत भूखी एक्ट्रेस हूंः विद्या बालन
"हम ट्रेन में अलग-अलग तरह से मस्ती किया करते थे. कभी-कभी हम बहुत थके होते थे बहुत छोटे थे तो दूसरे लोगों को सीट देनी पड़ती थी तो मैं कई बार प्रेग्नेंट होने की एक्टिंग करती थी सीट पाने के लिए और अक्सर मुझे सीट मिल जाया करती थी."

विद्या बालन हाल फिलहाल अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में गईं और लोगों से बात करने के दौरान उन्होंने ये किस्सा बताया.
विद्या के किस्से को सुनने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने भी मुम्बई शहर में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि ”स्ट्रगल के दौरान मेरे पास इतना काम होता नहीं था. अच्छा खाना नहीं मिलता था. दोस्तों ने बुलाना बंद कर दिया था."
विद्या बालन को नहीं पसंद डांस
"उन दिनों मेरा रंग बहुत साफ़ था और मेरी दाढ़ी ब्राउन थी तो मेरे दोस्त सतीश कौशिक और सुहास खांडके बांद्रा, खार, सांता क्रूज़ में पता करते थे कि शादी कहाँ हो रही है. उन दिनों मुझे एक नाटक में सफ़ेद सूट पहनने को मिला था और उस नाटक के बहुत से शोज़ करने के बाद वो सूट उन्होंने मुझे दे दिया."
अनुपम खेर आगे बताते हैं, "तो मैं उस सूट को निकालता और उसे पहनने के बाद अपना नाम बदल लेता जैसे स्टीवन ब्रेख्ट और स्टीवन ब्रेख़्त बनकर मैं अपने दोस्तों के साथ ऑटो में बैठता और हम शादी में पहुँच जाते."

"सुहास और सतीश शादी वालों को बोलते कि ये जर्मनी से आए हैं और इन्होंने आज तक कोई हिंदुस्तानी शादी अटेंड नहीं की है. यहाँ के लोग विदेशियों को देख कर खुश होते हैं कि चलो इनके साथ फ़ोटो अच्छी खिंचेगी."
पिक्चर के लिए ये कुछ भी करेंगे..
"और मैं शादी के खाने की तारीफ़ विदेशी एक्सेंट में करता था और जब शादी के मंडप पर दूल्हा-दुल्हन बैठते तो मैं दूल्हे के कान में हिंदी में कहता कि अभी भी वक़्त है भाग जा.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)