बांग्लादेश से अमरीका पहुंची फ़ौज़िया क़ाज़ी डोनल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति नहीं मानतीं.
इसकी वजह बताते हुए फ़ौज़िया क़ाज़ी कहती हैं, "मुझे कभी कभी लगता है कि वो महिलाओं को तो इंसान ही नहीं समझते."
फ़ौज़िया क़ाज़ी बताती हैं, "ट्रंप को चुनाव में जीत जो मिली वह तो गरीब कामगार लोगों के समर्थन से मिली है. उन लोगों ने ट्रंप को इसलिए वोट दिया क्योंकि वह लोग चाहते थे उनकी आर्थिक हालत सुधरे, अर्थव्यवस्था सुधरे. उन्हें लगता है कि ट्रंप बंद फ़ैक्ट्रिया खुलवाएंगे, नौकरियां अमरीका में वापस लाएंगे. लेकिन ट्रंप को न तो अनुभव है और न उनके पास कोई नीतियां हैं जिससे उनसे कोई उम्मीद की जा सके."